
News Details
-
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाइयों सात दिवसीय शिविर आज आरंभ हो गया।
दिनांक: 5 दिसंबर 2018
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाइयों सात दिवसीय शिविर आज आरंभ हो गया।
प्राचार्य डाॅ0 जम़ील अहमद ने हरी झंडी दिखाकर छात्र इकाई को प्राथमिक विद्यालय मऊ खालसा और छात्रा इकाई को प्राथमिक विद्यालय हाथीथान रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी-जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। उन्होंने छात्र एवं छात्रा इकाईयों से सामाजिक समस्याओं के प्रति चेतना और जागरूकता उत्पन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य व सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने की अपील की।
छात्र इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डाॅ0 मोहम्मद तारिक तथा छात्रा इकाई की कार्यक्रमाधिकारी डाॅ0 शबाना साजिद के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस कैंप का उद्देश्य ‘कौशल विकास हेतु युवा’ है जिसको आधार बनाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएँ जन सामान्य में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मेजर डाॅ0 एन. यू. ख़ान सहित शक्ति धारिण पांडे, काजल यादव, विपिन सिंह एवं आशुतोष आदि मौजूद रहे।
Posted by GF College / Posted on Dec 05, 2018
प्राचार्य
(डाॅ0 जमील अहमद)
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज,
शाहजहांपुर