दिनांक: 22 दिसंबर 2018
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ ;प्फ।ब्द्ध के तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘गैलेक्सी 2017-18’ के पांचवे दिन पुस्तक मेला, विज्ञान प्रदर्शनी तथा फोटो गैलरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि जंतु विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष और महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डाॅ0 सगीरुल हसन ख़ान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं के उत्साह की सराहना की।
पुस्तक मेला छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केंद्र रहा। शिक्षकों का रुझान भी ख़ूब दिखा। नीलकमल प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, एस.आर.एस. पब्लिशर, मदीना बुक डिपो, मीनाई बुक सेंटर और तामीर बुक डिपो आदि के स्टालों पर पुस्तक प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा। पुस्तकालयाध्यक्ष सैयद अनीस अहमद के संयोजकत्व में लगे इस पुस्तक मेले में महबूब अहमद, ज़फरुल्लाह खां, डाॅ0 मो. शमीम, फरहीन, सू़ूबिया, मो. इरशाद आदि का विशेष योगदान रहा।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इसमें तीन श्रेणी में प्रतियोगिताएँ हुईं। वर्किंग माॅडल श्रेणी में तरुन सिंह राठौर के माॅडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरा स्थान ललित हरि मिश्रा की टीम ने और तीसरा स्थान अरशी और मृत्युंजय की टीम ने हासिल किया। निर्णायक डाॅ0 अरीब अंजुम रहमान और डाॅ0 अबुल हसनात रहे। नाॅन वर्किंग माॅडल में बुशरा की टीम को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान शताक्षी और तीसरा स्थान निकिता और बलजीत की टीम को मिला। इसके निर्णायक डाॅ0 सलीम अहमद ख़ान तथा डाॅ0 सुहेल नक़वी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अंजुल को प्रथम, आरती सिंह को द्वितीय और शाज़िया को तीसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ0 नसीमुस्शान ख़ां और डाॅ0 अब्दुल सलाम रहे। प्राचार्य प्रेफेसर जमील अहमद ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। डाॅ0 अकील खान के संयोजकत्व में डाॅ0 कहकशां बेगम, डाॅ0 शोएब, डाॅ0 मसीउल्लाह, डाॅ0 अरशद अली, डाॅ0 सईद अख़्तर, डाॅ0 मुशर्रफ अली, डाॅ0 रियाज मुहम्मद, डाॅ0 मोहम्मद रियाज़, डाॅ0 अब्दुल मोहेमन, डाॅ0 इमरान ख़ान, डाॅ0 स्वप्निल यादव, आदि का विशेष योगदान रहा।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी में छाया चित्रों को भी ख़ूब सराहा गया। रिज़वान अहमद के संयोजकत्व में लगी इस गैलरी में रागिनी श्रीवास्तव, डाॅ0 शमशाद अली, डाॅ0 परवेज़ मुहम्मद, डाॅ0 शाज़िया बी, डाॅ0 इमरान अहमद, डाॅ0 शीबा महजबीं, मेराज, चांदनी, अर्शुनिस्सां का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डाॅ0 अब्दुल मोमिन, डाॅ0 सैयद नोमान, डाॅ0 मो. तैयब, डाॅ0 ख़लील अहमद, डाॅ0 फ़ैयाज़ अहमद, डाॅ0 मोहम्मद तारिक़, डाॅ0 मोहसिन हसन ख़ान, डाॅ0 मोहम्मद साजिद ख़ान, डाॅ0 जी0ए0 क़ादरी, डाॅ0 रिफ़ाक़त हुसैन, डाॅ0 इरम जहां, डाॅ0 नसीम अख़्तर, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ ;प्फ।ब्द्ध के समन्वयक डाॅ0 नईमुद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया कि वार्षिकोत्सव गैलेक्सी-2018-19 के छठे दिन दिनांक 24.12.2018 को वाद विवाद, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा तथा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य
(प्रोफेसर जमील अहमद)
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज
शाहजहाँपुर
Posted by GF College / Posted on Dec 22, 2018