Event Details
-
गांधी फ़ैज़-ए-आम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर
05/06/2020
गांधी फ़ैज़-ए-आम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर "लैंड एंड गार्डेन"के प्रभारी सैयद अनीस अहमद के संयोजकत्व में कॉलेज परिसर में फलदार,सायेदार और मेडिसिनल 50 वृक्ष लगाए गए।
प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद उसकी निगरानी बहुत जरूरी है जब तक कि वो बड़ा न हो जाये। हमें चहिये कि हम ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले और फल देने वाले पेड़ लगाएं यही अगली पीढ़ी को हमारा उपहार होगा। महाविद्यालय लैंड एंड गार्डन प्रभारी सैयद अनीस अहमद ने कहा कि पेड़ों के बिना मानव जीवन का अस्तित्व ही नहीं है। इसलिए हर तरह से पेड़ों की रक्षा हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. नईमुद्दीन सिद्दीकी, डॉ फ़ैयाज़ अहमद,राष्ट्रीय सेवा योजना शाहजहाँपुर की नोडल अधिकारी डॉ. शबाना साजिद,महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मोहम्मद तारिक़, प्रभारी डॉ कहकशां बेगम,डॉ मोहम्मद अरशद खान, डॉ स्वप्निल यादव और रिज़वान आदि मौजूद रहे।
प्रोफेसर जमील अहमदप्राचार्य जी एफ कॉलेज