• Email Us : gfcoff@gmail.com
  • Call Us : 05842-222383
Welcome to Gandhi Faiz-E-Aam College Website       Ragging is a criminal Offense       Smoking is prohibited in College Campus       Green & Clean College Campus        Roll Number Find        B.A.-B.Sc. BIO & MATHS MERIT LIST 2021-22         Student Data Form (स्टूडेंट डाटा फॉर्म)       

Covid 19 News Details


ALL YOU WANT TO KNOW Covid 19 NEWS

Covid 19 News Details


  • जी. एफ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन के निर्देशन में महाविद्यालय की रेंजर इकाई प्रभारी डॉ. समन ज़ेहरा ज़ैदी और रोवर इकाई प्रभारी डॉ. मोहम्मद काशिफ़ नईम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में स्वनिर्मित मॉस्क तैयार करके ज़िला संगठन कमिश्नर स्काउट शाहजहाँपुर एवम मॉस्क बैंक संयोजक सुशील कुमार सक्सेना को भेंट किये गए।

    जी. एफ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन के निर्देशन में महाविद्यालय की रेंजर इकाई प्रभारी डॉ. समन ज़ेहरा ज़ैदी और रोवर इकाई  à¤ªà¥à¤°à¤­à¤¾à¤°à¥€ डॉ. मोहम्मद काशिफ़ नईम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में स्वनिर्मित मॉस्क तैयार करके ज़िला संगठन कमिश्नर स्काउट शाहजहाँपुर एवम मॉस्क बैंक संयोजक सुशील कुमार सक्सेना को भेंट किये गए।  
    प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने कहा कि इस वक्त मौसम तेजी से बदल रहा है और इस चेंजिंग वेदर में सर्दी-जुकाम और सामान्य फ्लू होना आम बात है। लेकिन अब इस कोरोना वायरस  à¤¨à¥‡ सभी लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। हर कोई इस वायरस से बचने के उपाय अपनाना चाहता है लेकिन डर का माहौल इतना है कि हल्‍की खांसी या जुकाम में भी लोग दहशत में आ रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण भी कॉमन कोल्ड जैसे ही हैं, सर्दी, नाक बहना, खांसी, बुखार, आदि इस वजह से भी लोगों के लिए इस बीमारी को पहचानना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि घबराने और पैनिक होने की बजाए आप जागरुक बनें।कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का बेहद आसान तरीका यही है कि आप बार-बार अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से बचें। दरअसल अगर आपने किसी संक्रमित जगह को छू लिया हो तो और उसके बाद आप अपने चेहरे को हाथ लगाएंगे तो जाने अनजाने आप खुद ही उस वायरस को शरीर में प्रवेश करा सकते हैं। इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि अपने फेस को सबसे ज्यादा सुरक्षित रखें। गंदे हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को बिलकुल न छूएं।
    इस अवसर पर कोविद-19,जी. एफ. कॉलेज स्टूडेंट हेल्प सेल के समन्वयक डॉ. फ़ैयाज़ अहमद,रेंजर प्रभारी डॉ. समन ज़ेहरा ज़ैदी,  à¤°à¥‹à¤µà¤° प्रभारी डॉ. मोहम्मद काशिफ नईम और डॉ. स्वपनिल यादव  à¤‰à¤ªà¤¸à¥à¤¥à¤¿à¤¤ रहे।

    प्रोफ़ेसर जमील अहमद
    प्राचार्य
     

    Posted by GF College / Posted on Jun 12, 2020

All Rights Reserved © GF College | Maintain By Green Enterprises