
NOTICE FOR STUDENTS Details
-
मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्चाचन अधिकारी उ0प्र0 क॑ विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुरूप दिनांक 17.11.2020
Posted by GF Collegeगाँधी फैज-ए-आम कॉलेज,
शाहजहाँपुर
मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्चाचन अधिकारी उ0प्र0
क॑ विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुरूप दिनांक 17.11.2020 को
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा “मतदाता
रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम” का शुभारम्भ महाविद्यालय में पूर्वाह्न 11:00 बजे
किया जायेगा, समस्त छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से एन.एस.एस., एन.सी.सी
और आर. आर. की उपस्थित कोविड 19 के दिशानिर्देशों को पालन करते
हुए अनिवार्य है।
विधानसभा निवचिक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण,
2021 - नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु महाविद्यालय के समस्त
छात्र जिनकी आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है इस अभियान के
अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम शामिल कराने तथा प्रविष्टियों को संशोधित
..एवं अपमार्जन कराने का कष्ट करें।