• Email Us : gfcoff@gmail.com
  • Call Us : 05842-222383
Welcome to Gandhi Faiz-E-Aam College Website       Ragging is a criminal Offense       Smoking is prohibited in College Campus       Green & Clean College Campus        IMPORTANT NOTICE ABOUT THE SELECTION COMMITTEE OF NON-TEACHING STAFF         New Vacancies for the Post of Non-teaching Staff        

SLIDER MESSAGE Details


ALL YOU WANT TO KNOW SLIDER MESSAGE Details

SLIDER MESSAGE Details


  • IMPORTANT NOTICE ABOUT THE SELECTION COMMITTEE OF NON-TEACHING STAFF

    अवगत कराने हेतु सूचना

    सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चयन समिति के समक्ष निम्नलिखित विवरणानुसार आयोजित किया जाएगा। समस्त साक्षात्कार गांधी फ़ैज़.ए.आम कालेज, शाहजहाँपुर में ही होंगे.

    रिक्त पदों का विवरण

    1. कैटलॉगर-01 पद (साक्षात्कार की तिथि 13 सितंबर 2025, समय प्रातः 10:00 बजे से)

    2. पुस्तकालय सहायक-01 पद (साक्षात्कार की तिथि 13 सितंबर, 2025 समय प्रातः 10:30 बजे से)

    3. प्रयोगशाला सहायक-01 पद (साक्षात्कार की तिथि 13 सितंबर 2025, समय प्रातः 10:30 बजे से)

    4. सहायक लेखाकार-01 पद (साक्षात्कार की तिथि 13 सितंबर 2025, समय प्रातः 10:30 बजे से)

    1. कनिष्ठ सहायक/कार्यालय सहायक-03+01 पद (इन पदों पर हिंदी/अंग्रेजी टंकण गति शासनादेशानुसार अनिवार्य है, उनके लिए टंकण गति परीक्षण साक्षात्कार की तिथि को ही प्रातः 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार दिनांक 13 सितंबर 2025, समयः प्रात 11:00 बजे से होना प्रस्तावित है। 03+01 पदों में से केवल 03 पद ही सीधी भर्ती द्वारा भरे जाएँगे, जबकि एक पद पदोन्नति द्वारा भरा जाएगा।)

    महत्वपूर्ण निर्देशः

    1. उपरोक्त समस्त पदों हेतु आवेदन करने वाले सभी अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु उनके पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा सूचना प्रेषित कर दी गई है।

    2. अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्कार के दिन सभी मूल प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, सहित समय से पूर्व उपस्थित हों।

    3. चयन प्रक्रिया संबंधित शासनादेशों एवं विश्वविद्यालय की परिनियमावली के अनुरूप संपन्न की जाएगी।

    4. महाविद्यालय द्वारा साक्षात्कार हेतु आने-जाने का कोई भी यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा।

    Posted by GF College

All Rights Reserved © GF College | Maintain By Green Enterprises