SEMINAR AND CONFERENCE Details
-
गांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन के निर्देशन में वनस्पति विज्ञान विभाग की गुलिस्तां बोटानिका सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर संगीता सक्सेना, बायोटेक्नोलॉजी विभाग , बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कोरोना वायरस की संरचना, संक्रमण, रोकथाम, बचाव आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं बनती तब तक रोकथाम ही बचाव है ।
Posted by GF College29-05-2020
गांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन के निर्देशन में वनस्पति विज्ञान विभाग की गुलिस्तां बोटानिका सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर संगीता सक्सेना, बायोटेक्नोलॉजी विभाग , बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कोरोना वायरस की संरचना, संक्रमण, रोकथाम, बचाव आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं बनती तब तक रोकथाम ही बचाव है । अपने हाथों को पानी और साबुन से देर तक धोएँ, मास्क लगाकर रखें। उम्मीद है भारतीय वैज्ञानिक जल्द ही वैक्सीन बनाने में सफल रहेंगे। प्रोफेसर जमील अहमद ने कहा कि लोकडाउन से बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं वरना अमेरिका की तरह भारत में मरने वालों की संख्या बहुत अधिक होती। डॉ. सईद अख्तर के संचालन में हुई वेबिनार में देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षाविद एवं शोधार्थी शामिल हुए। अंत में आभार विभागाध्यक्ष डॉ. सैय्यद सोहैल अख्तर नकवी ने किया। वेबिनार में डॉ. नईमुद्दीन सिद्दीकी, सैय्यद अनीस अहमद, डॉ. फ़ैयाज़ अहमद,डॉ. अज़हर सज़्ज़ाद, ड़ॉ. अकील खां, डॉ. शाज़िया बी, डॉ. मोहम्मद सलीम अहमद खान,डॉ. शोएब अहमद,डॉ. कामराम हुसैन खां,डॉ. रईस अहमद, डॉ. जमील खां,डॉ. स्वपनिल यादव, डॉ. नीलम टंडन, डॉ. आनंद मोहन पांडेय सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रोफेसर जमील अहमद
प्राचार्य
जी एफ कॉलेज