दिनांक: 26 जुलाई 2017
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज शाहजहाँपुर में आज ‘एकेडमिक लीडरशिप’ पर आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। यह कार्यशाला मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन अध्यापक और अध्यापन स्कीम के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फॅार एकेडमिक लीडरशिप एंड एजूकेशन मैनेजमेंट (CALEM) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही थी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मुज़म्मिल हुसैन ने कहा किसी भी देश के भाग्य का निर्माण उसकी पाठशालाओं में होता है। अध्यापक होना गर्व की बात है किंतु समाज के प्रति उसकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। वह समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। नाउम्मीदी के अंधेरे में शिक्षक रोशनी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आज विकासशील देशों की उच्च शिक्षा गुणवत्ता, परिमाण और समता के त्रिकोण टिकी हुई है। जब हम एक कोण पर किसी बिंदु को साधते हैं तो बाक़ी दोनों कोणों से दूर हो जाते हैं। इसलिए विकासशील देशों में उच्च शिक्षा का परिदृश्य बेहद चुनौतीपूर्ण है।
असिस्टेंट कोर्स डाइरेक्टर डाॅ0 फ़ायज़ा अब्बासी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते कार्यशाला की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण की गुणवत्ता और संस्थान के प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर अक़ील अहमद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान किया। उन्होंने वर्तमान शिक्षा पद्धति की विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक को धर्म, संप्रदाय, जाति और लिंग के भेद-भाव से परे होकर शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सै0 सुहेल अख़्तर नक़वी ने किया।
कार्यशाला में डाॅ0 युक्ति माथुर, डाॅ0 मोहम्मद साजिद ख़ान, डाॅ0 स्वप्निल यादव, डाॅ0 आयशा ज़ेबी, डाॅ0 अबुल हसनात का विशेष सहयोग रहा।
कार्यशाला के दौरान स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवनीश मिश्रा, डाॅ0 अनुराग अग्रवाल, आर्य महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. कनक रानी, जलालाबाद राजकीय डिग्री काॅलेज के प्राचार्य प्रो. श्रीकिशन यादव, सत्यपाल मेमोरियल डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 अजीजुर्रहमान खान, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक कैम्पस के प्राचार्य डाॅ0 वसी बेग डाॅ0 देवेद्र कुमार, रामचंद्र मेमोरियल डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 कुलदीप कुमार गुप्ता, बरेली कालेज बरेली के डाॅ0 आरिफ़ नदीम, डाॅ0 जमील अहमद, डाॅ0 ज़फर अब्बास, डाॅ0 नसीमुश्शान ख़ान, डाॅ0 फ़ैयाज़ अहमद, डाॅ0 सैयद नोमान, सै0 अनीस अहमद, डाॅ0 राकेश बाजपेयी, डाॅ0 फ़रोग़ ख़ुमार, डाॅ0 मोहम्मद तैयब, डाॅ0 ख़लील अहमद, डाॅ0 अलका मेहरा, डाॅ0 पद्मजा मिश्रा, डाॅ0 मोहम्मद सलीम ख़ान, डाॅ0 अबुल हसनात, डाॅ0 अरीब अंजुम रहमान, डाॅ0 मुसव्विर हुसैन रिज़वी, डाॅ0 नसीम अख़्तर, डाॅ0 पुनीत मनीषी, डाॅ0 अर्चना सक्सेना, डाॅ0 नीलम टंडन, डाॅ0 सीमा शर्मा, डाॅ0 संगीता सिंह, रिज़वान अहमद, डाॅ0 मोहम्मद ज़मां खाँ, सैयद शहाब हुसैन, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
प्राचार्य
गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज