SEMINAR AND CONFERENCE Details
-
स्वाधीनता संघर्ष की क्रांतिकारी विरासत " विषय पर गोष्ठी का आयोजन
Posted by GF College28 सितम्बर 2019
गांधी फैज़ -ए- आम महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आज शहीद भगत सिंह के जन्म दिन के अवसर पर "स्वाधीनता संघर्ष की क्रांतिकारी विरासत " विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर जमील अहमद ने कहा कि आज के युवाओं को जरूरत है कि इतिहास से हमें बहुत सीखना है, भगत सिंह एक क्रांतिकारी होने के साथ साथ किताबों के बहुत शौक़ीन थे। इसलिए इतिहास को अधिक से अधिक पढ़ें। इतिहासकारों की यह जिम्मेदारी है कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर न लिखें।डॉ. स्वप्निल यादव ने कहा कि क्रांति से भगत सिंह का अभिप्राय हिंसा से नहीं था बल्कि सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन से था।डॉ. रईस अहमद ने कहा कि भगत सिंह जलियावाला बाग़ में सैकड़ों सिखों की निर्मम हत्या से व्यथित होकर आज़ादी में आंदोलन में उतरे।कार्यक्रम में डॉ. अब्दुल मोमिन, डॉ. समन ज़ैदी, डॉ. जमा खान, डॉ. तुफैल खान, डॉ. मोहम्मद तारिक, वकील खान, मसीउल्लाह साजु, चांदनी, मधुपाल, आदेश कुमार, सज़ुद्दीन सागर , सताक्षी मिश्रा, सत्यम पांडे, सुधांशु दीक्षित, देवेंन्द्र शुक्ला, ललित हरी मिश्रा, अभिषेक कुमार, अरबाज़ हुसैन, हिबा सागर ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने देवशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये।गोष्ठी का संचालन डॉ. मंसूर अहमद ने किया और आभार विभागाध्यक्ष डॉ. तनवीर हुसैन ने व्यक्त किया।
प्राचार्य
(प्रोफ़ेसर जमील अहमद)
गांधी फैज़ -ए- आम महाविद्यालय
शाहजहांपुर