• Email Us : gfcoff@gmail.com
  • Call Us : 05842-222383

SEMINAR AND CONFERENCE Details


ALL YOU WANT TO KNOW SEMINAR AND CONFERENCE Details

SEMINAR AND CONFERENCE Details


  • गांधी फ़ैज़-ए-आम महाविद्यालय की सोसाइटी ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी द्वारा आज "पैटर्नस टू टेस्ट एन्टी माइक्रोबियल एक्टिविटी ऑफ प्लांट एक्सट्रैट्स" विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

    गांधी फ़ैज़-ए-आम महाविद्यालय की सोसाइटी ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी द्वारा आज "पैटर्नस टू टेस्ट एन्टी माइक्रोबियल एक्टिविटी ऑफ प्लांट एक्सट्रैट्स" विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  मुख्य वक्ता ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक पौधों में तमाम सेकेंडरी मेटाबोलाइट पाए जाते हैं जो रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करते हैं। यदि हम शोध में उन रसायनों को अलग करके उन्हें बैक्टेरिया पर टेस्ट करें तो हम नई एंटीबायोटिक दवा खोज सकते हैं।
    प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप के आयोजन से छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
    संचालन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. स्वपनिल यादव ने कहा कि जैसे जैसे बैक्टेरिया में एंटीबायोटिक के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती जा रही हैं ऐसे में नई एंटीबायोटिक खोजना चुनौतीपूर्ण होता है। वर्कशॉप में डॉ. फ़ैयाज़ अहमद, डॉ. शोएब अहमद, उन्नति मिश्रा, फरहा खान, सुजल अग्निहोत्री, फरमान खान, स्वर्णिमा सिंह, प्रशांत मिश्रा, फरहा नाज़, सत्यम मिश्रा, घालिया शमीम अंसारी, सुहानी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
    प्रोफेसर
    जमील अहमद
    प्राचार्य

    Posted by GF College

All Rights Reserved © GF College | Maintain By Green Enterprises