SEMINAR AND CONFERENCE Details
-
गांधी फ़ैज़- ए-आम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी, प्रभारी व छात्र छात्राओं ने कॉलेज द्वारा गोद लिए मऊ खालसा ग्राम में जाकर स्व निर्मित मास्क का वितरण किया जिसमें ग्राम की प्रधान रुखसार बेगम , प्रधान पति सगीर अहमद के साथ ग्रामवासीयों ने भी उनका पूरा सहयोग किया। एनएसएस की टीम ने ग्राम वासियों के फोन में आरोग्य सेतु एप्प को भी डाउनलोड करवाया। ग्रामवासियों को इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और उसकी महत्ता को समझाते हुए इसके प्रति जागरूक किया, इसी क्रम में सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहने के लिए भी कहा।
Posted by GF Collegeगांधी फ़ैज़- ए-आम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी, प्रभारी व छात्र छात्राओं ने कॉलेज द्वारा गोद लिए मऊ खालसा ग्राम में जाकर स्व निर्मित मास्क का वितरण किया जिसमें ग्राम की प्रधान रुखसार बेगम , प्रधान पति सगीर अहमद के साथ ग्रामवासीयों ने भी उनका पूरा सहयोग किया। एनएसएस की टीम ने ग्राम वासियों के फोन में आरोग्य सेतु एप्प को भी डाउनलोड करवाया। ग्रामवासियों को इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और उसकी महत्ता को समझाते हुए इसके प्रति जागरूक किया, इसी क्रम में सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहने के लिए भी कहा।
प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने कहा कि लॉक डाउन के समाप्त होने का अर्थ यह नहीं कि खतरा टल गया, सावधानी अभी भी रखनी है नियमित हाथ धोइए, दूरी बनाकर रहिये, भीड़ न लगाइए और मास्क लगा कर रहिये।
नोडल अधिकारी डॉ. शबाना साजिद ने कहा कि आरोग्य सेतु एप्प को डाउन लोड करें और अधिक से अधिक मास्क का प्रयोग करे।
एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहम्मद तारिक़ ने कहा कि दूरी बनाए रखे सभी लोग और समय समय पर हाथो को धुलते रहे।
एनएसएस प्रभारी डॉ. कहकशां बेगम ने कहा कि इस महामारी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे जिससे महामारी से बचा जा सके ।इस मौके पर सैयद औरंगज़ेब, काजल यादव, अनुश्री मिश्रा ,फिजा, आलिया, रिजवान, आशुतोष , नुविशा नईम, अरबाज के साथ साथ अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
प्राचार्य
प्रोफेसर जमील अहमद