SEMINAR AND CONFERENCE Details
-
गांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय के बॉटनी विभाग की गुलिस्तां बोटानिका सोसाइटी द्वारा आज अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।
Posted by GF Collegeगांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय के बॉटनी विभाग की गुलिस्तां बोटानिका सोसाइटी द्वारा आज अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि गन्ना वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार तिवारी ने बायोटेक्नोलॉजी, टिश्यू कल्चर, डिजीज मैनेजमेंट और बायोइंफॉर्मेटिक्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। गन्ना विकास को लेकर नवीन तकनीकें अब भारत के पास हैं। उन्होंने बताया कि भारत में अब तकनीक बहुत आगे बढ़ चुकी है, नवीन तकनीकें विकसित करने में हम किसी से पीछे नहीं हैं।बाद में उन्होंने सवाल जवाब के माध्यम से बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य प्रोफ़ेसर जमील अहमद ने कहा कि विज्ञान के छात्र-छात्राओं को हमेशा कुछ नया सीखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए । भारत का विकास उनके हाथ में है अतः विज्ञान के क्षेत्र में नवीन तकनीकें विकसित करनी होंगी ।
इससे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुहेल अख्तर नक़वी ने पुष्प गुच्छ, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भी वितरित किये गए ।
संचालन डॉ. मो. सईद अख्तर ने किया एवं आभार विभागाध्यक्ष डॉ. सुहेल अख्तर नक़वी ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर डॉ.अज़हर सज़्ज़ाद, डॉ. अकील अहमद खान, डॉ. शाज़िया बी, आनंद मोहन पांडेय, डॉ. स्वपनिल यादव, मो. शोएब, अब्दुल मुकीम एवं शानम खातून आदि उपस्थित रहे ।
प्राचार्य
प्रोफ़ेसर जमील अहमद