• Email Us : gfcoff@gmail.com
  • Call Us : 05842-222383
Welcome to Gandhi Faiz-E-Aam College Website       Ragging is a criminal Offense       Smoking is prohibited in College Campus       Green & Clean College Campus        HELLO FROM KARTIKAY       

SEMINAR AND CONFERENCE Details


ALL YOU WANT TO KNOW SEMINAR AND CONFERENCE Details

SEMINAR AND CONFERENCE Details


  • गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘एडवांसेज़ इन प्लांट साइंस फ्रंटियर: डेवलपमेंट एंड इनवायरमेंट’ के दूसरे दिन अध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने शोधपत्र पढ़े।

    दिनांक: 27 नवंबर 2016
    गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘एडवांसेज़ इन प्लांट साइंस फ्रंटियर: डेवलपमेंट एंड इनवायरमेंट’ के दूसरे दिन अध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने शोधपत्र पढ़े। 
    समारोह के मुख्य अतिथि गन्ना शोध परिषद के निदेशक डाॅ0 बी0 एल0 शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन शोध क्षेत्र में बेहद उपयोगी है। शोधार्थियों के पारस्परिक विचार-विनिमय के द्वारा शोध के नए क्षेत्रों का ज्ञान होता है। विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेषी कार्यों का परस्परिक विनिमय शोध कार्याें को जीवनोपयोगी बनाने में सहायता कर सकता है।
    महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अक़ील अहमद ने शोध संगोष्ठियों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि महाविद्यालय का लक्ष्य विभिन्न विभागों में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कोई भी शोध यदि आम जन के लिए उपयोगी न हो उसका कोई महत्व नहीं है।
    दूसरे सत्र में डाॅ0 मनीष कुमार पटना, डाॅ0 नीरज रायबरेली, डाॅ0 राजीव शर्मा आगरा डाॅ0 सईद अख्तर, डाॅ0 अब्दुल मोहेमिन, डाॅ0 अरशद अली, डाॅ0 स्वप्निल यादव, डाॅ0 अबुल हसनात, डाॅ0 शबाना साजिद शाहजहांपुर ने अपने शोधपत्रों का वाचन किया।
    जी0एफ0 कालेज के डाॅ0 सईद अख्तर, को बेस्ट रिसर्चर आफ द इयर के परस्कार से नवाज़ा गया। शोध पत्रों के मौखिक प्रस्तुतिकरण में लखनऊ की डाॅ0 निकिता शुक्ला और अलीगढ़ के डाॅ0 वसीम मुश्ताक़ को बेस्ट ओरल प्रज़ेंटेशन का अवार्ड दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रदर्शन में यह अवार्ड लखनऊ के डाॅ0 अभिषेक पांडे तथा हुमायरा को दिया गया।
    संगोष्ठी में डाॅ0 ज़फर अब्बास, डाॅ0 रेहानुर्रहमान, डाॅ0 अज़हर सज्जाद, डाॅ0 सुहेल अख़्तर नक़वी का विशेष योगदान रहा। आयोजन सचिव डाॅ0 अकील खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
    संगोष्ठी में डाॅ0 जमील अहमद, डाॅ0 फरोग़ ख़ुमार, डाॅ0 मोहम्मद तैयब, डाॅ0 अब्दुल सलाम, डाॅ0 ख़लील अहमद, डाॅ0 मुजीबुद्दीन, डाॅ0 फ़ैयाज़ अहमद, सैयद अनीस अहमद, डाॅ0 मोहम्मद तारिक,़ डाॅ0 आयशा जेबी, डाॅ0 नसीम अख़्तर, डाॅ0 रहबर अली, डाॅ0 दरख्शां बी, डाॅ0 मो0 शोएब, मोहम्मद रिज़वान, डाॅ0 शबाना साजिद सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
                                         
    भवदीय
     
    (प्रोफसर अक़ील अहमद)
    प्राचार्य
    गांधी फ़ैज़-ए-आम काॅलेज
    शाहजहाँपुर
    Posted by GF College

All Rights Reserved © GF College | Maintain By Green Enterprises